वर्ष 2025 JSSC आयोग Vacancy झारखंड,झारखंड में सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए
वर्ष 2025 में JSSC Vacancy: झारखंड राज्य में JSSC द्वारा सरकारी नौकरी की निकाली गई बंपर भर्ती सरकारी नौकरी के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका JSSC के द्वारा जाॅब नोटिफिकेशन जारी किया है।
वर्ष 2025 JSSC Vacancy New Delhi
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2025 में साइंटिस्ट के पदों के लिए बहाली निकली गई है। अगर आप सभी अगर इस नौकरी में बहाली के लिए योगिता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। JSSC आयोग मैं जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 2 मई आनलाइन से शुरू होंगे। आवेदन करने के अंतिम तारीख 10 जून 2025 तक होगी, इस नौकरी में नियमित नियुक्ति 23 पदों पर होगी एवं 14 बैकलॉग नियुक्ति के 9 पद शामिल किए गए हैं। आवेदकों द्वारा फॉर्म भरने के बाद जून महीने में ही आवेदन करेक्शन का विंडो खोला जाएगा इसके लिए आवेदक को 4 जून तक का समय अवधि दिया जाएगा।
वर्ष 2025 vacancy परिक्षा पैटर्न
JSSC के द्वारा कूल 23 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी यह परिक्षा वर्ष 2025 में सीबीटी मोड़ के आधार पर ली जाएगी, इस प्रतियोगिता परीक्षा में objective question के साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी इस प्रतियोगिता परीक्षा के एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर चार अंक प्रदान किए जाएंगे और अगर एक गलत उत्तर देने पर एक नंबर काट दिया जाएगा।
नियमित वैकेंसी डिटेल
भौतिकी - 02.
समान्य रसायन - 02
विषय विज्ञान - 05
सीरम विज्ञान - 02
डीएनए - 02
साइबर फाॅरेंसिक -01
बैकलॉग नियुक्ति डिटेल
आग्नेयास्त्र प्रशाखा - 03
नारकोटिक्स - 03
जीव विज्ञान - 01
फोटोग्राफी - 01
डाक्यूमेंट - 01
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें